संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अधिकारी-कर्मचारियों को कराया भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन
0- महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बालोद. संविधान दिवस के अवसर पर आज 26 नवंबर को कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन कराया। इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंत निरपेक्ष, लोक तंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समाना प्राप्त करने के लिए उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने की शपथ भी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने भारतीय संविधान के विशेषताओं एवं संविधान दिवस के उद्देश्यों के संबंध में प्रकाश डाला। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री आरके राठिया, जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर, जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसीराम ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।











.jpg)

Leave A Comment