“प्रशासन गाँव की ओर” अभियान को मिल रही मजबूती : गुड गवर्नेंस वीक पर कार्यशाला आयोजित
0- इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सीईओ एवं सेवानिवृत्त एसीएस श्री एम. के. राउत ने जिला प्रशासन के नवाचारों की सराहना की
रायपुर. गुड गवर्नेंस वीक के अवसर पर जिला प्रशासन रायपुर द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सेवानिवृत्त एसीएस श्री एम. के. राउत शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री एम. के. राउत ने कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह नवाचार जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का सशक्त माध्यम हैं।
उन्होंने सुशासन एक्सप्रेस जैसे नवाचारों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा रहा है, जो सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यशाला में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न नवाचारों एवं पायलट प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, किसान, युवा सहित समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएँ एवं पायलट प्रोजेक्ट्स संचालित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं को जिले के अंतिम गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। इन नवाचारों के माध्यम से “प्रशासन गाँव की ओर” का संदेश दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह द्वारा मुख्य अतिथि श्री एम. के. राउत को प्रोजेक्ट रचना के अंतर्गत फ्लेक्स की लकड़ी से निर्मित छोटा टेबल एवं फ्लेक्स से बना वाटर बॉटल कवर भेंट किया गया। कार्यशाला के पश्चात विभिन्न प्रोजेक्ट्स के नोडल अधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा शाल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार विश्वरंजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment