महापौर ने ली सभी 10 जोन अध्यक्षो की समीक्षा बैठक की
- नागरिको को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने समीक्षा की
रायपुर - नगर निगम मुख्यालय भवन में महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में सभी 10 जोनो के जोन अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर ने जोन अध्यक्षों को शहर में अच्छी सफाई व्यवस्था नागरिकों को प्रदान करने निरंतर जोन स्तर पर सफाई की समीक्षा करना सुनिश्चित करने सहित पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की गई। रायपुर शहर में निवासरत सभी नागरिको को बुनियादी सुविधाए उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने कहा गया।
बैठक में सभी जोन अध्यक्षों ने अपने अपने जोन क्षेत्र में रामकी कंपनी द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाली गाडियां की संख्या कम होने की जानकारी महापौर को दी गई। जोन अध्यक्षो ने जोन स्तर पर कचरा संग्रहण गाडियों की सख्या बढ़ाये जाने की मांग रखी। जिस पर महापौर ने कंपनी प्रबंधन को गाडियों की समस्या सुनिश्चित करने एवं सही कचरा संग्रहण कार्य करवाना सुनिश्चित करने कहा गया।
बैठक के दौरान प्रत्येक जोन के अतर्गत आने वाले वार्डों में सफाई, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, जलापूर्ति की नियमितता तथा सामने आ रही समस्याओ पर विस्तार से चर्चा की गई। जोन अध्यक्षों से जमीनी स्तर की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई और नागरिकों की शिकायतो के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर स्पष्ट रूप से कहा गया कि स्वच्छता एवं जल व्यवस्था नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सभी जोन अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने, किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समय सीमा में सुधार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित नगरीय वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में जोन 1 अध्यक्ष श्री गज्जू साहू जोन 3 अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू, जोन 4 अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष श्री अबर अग्रवाल, जोन 6 अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, जोन 7 अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, जोन 8 अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 9 अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, जोन 10 अध्यक्ष श्री सचिन बी मेधानी उपस्थित रहे।





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment