दो वर्षों में 28,720 विद्युत उपकेंद्र, 34,239 किलोमीटर लाइनें स्थापित
-अधिकतम मांग भी 1,605 मेगावाट बढ़ी
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के द्वारा विगत 2 वर्षों में विद्युत अधोसंरचना विस्तार की दिशा में अति महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है जिसके तहत अति उच्चदाब के 5 उपकेंद्र तथा निम्नदाब के 28,715 उपकेंद्रों की स्थापना की गई। अति उच्चदाब की 782 सर्किट किलोमीटर पारेषण लाइनें स्थापित की गई। वहीं निम्नदाब की 33,457 सर्किट किलोमीटर वितरण लाइनें स्थापित की गई। विगत 2 वर्षों में प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 2,94,318 बढ़ी, वहीं विद्युतीकृत पंपों की संख्या में 3,04,786 का इजाफा हुआ।
मुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश में विद्युत अधोसंरचना के विस्तार के कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए थे जिसके कारण प्रदेश में विगत 2 वर्षों में पारेषण उपकेंद्र, वितरण उपकेंद्र, लाइनों तथा संबंधित तंत्र के विकास का काम तेजी से पूर्ण किया गया। अति उच्चदाब विद्युत अधोसंरचना के तहत 400 केवी क्षमता का 5वां उपकेंद्र धरदेही जिला मुंगेली में पूर्ण किया गया। 400 केवी उपकेंद्र की क्षमता 3,150 एमवीए से बढ़कर 4,410 एमवीए, लाइन की लंबाई 1,918 से बढ़कर 1,938 सर्किट किलोमीटर, 220 केवी उपकेंद्रों की संख्या 26 नग से बढ़कर 27 नग एवं इनकी क्षमता 10,160 एमवीए से बढ़कर 11,280 एमवीए, लाइन की लंबाई 4,085 सर्किट किलोमीटर से बढ़कर 4,383 सर्किट किलोमीटर हो गई। इसी तरह 132 केवी उपकेंद्र की संख्या 102 नग से बढ़कर 105 नग, क्षमता 10,917 एमवीए से बढ़कर 12,130 एमवीए, लाइन की लंबाई 7,931 सर्किट किलोमीटर से बढ़कर 8,395 सर्किट किलोमीटर हो गई।
विद्युत वितरण के क्षेत्र में भी उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु 33 केवी उपकेंद्रों की संख्या 1,352 नग से बढ़कर 1,474, क्षमता 9,075 एमवीए से बढ़कर 10,295 एमवीए, 11 केवी उपकेंद्र की संख्या 2,23,131 नग से बढ़कर 2,51,724 नग, उपकेंद्र की क्षमता 12,507 एमवीए से बढ़कर 14,595 एमवीए हो गई। इसी के साथ उपभोक्ताओं की संख्या (निम्नदाब) 62,37,336 से बढ़कर 65,31,180 एवं (उच्चदाब) की संख्या 3,719 से बढ़कर 4,193 हो गई। विद्युतीकृत पंपों की संख्या 5,35,206 से बढ़कर 8,39,992 हो गई। विगत 2 वर्षों में अधिकतम मांग में 1,605 मेगावॉट की वृद्धि हुई है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष (ट्रांसमिशन) श्री सुबोध कुमार सिंह एवं अध्यक्ष (डिस्ट्रीब्यूशन एवं जनरेशन) डॉ. रोहित यादव एवं प्रबंध निदेशकगण श्री आर.के. शुक्ला एवं श्री भीमसिंह कंवर के दिशा-निर्देश में विगत 2 वर्षों में विद्युत अधोसंरचना में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।





.jpg)
.jpg)




.jpeg)

Leave A Comment