नगर निगम जोन 5 को राजकुमार कॉलेज से 1 करोड़ 64 लाख रूपये सम्पति कर प्राप्त हुआ
-आयुक्त श्री विश्वदीप ने राजकुमार कॉलेज से सम्पूर्ण बकाया कर वसूली करने हेतु राजस्व विभाग के कर्मचारियों की सराहना की
रायपुर- आज रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 के राजस्व विभाग को जोन क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 39 क्षेत्र स्थित राजकुमार कॉलेज से वर्ष 2012-13 से लेकर वर्ष 2025-26 तक का कुल बकाया सम्पतिकर 1 करोड़ 64 लाख 77 हजार 568 रूपये का धनादेश प्राप्त हुआ. यह धनादेश नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और नगर निगम उपायुक्त राजस्व श्रीमती जागृति साहू के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक के नेतृत्व और सहायक राजस्व अधिकारी श्री प्रमोद जाधव की उपस्थिति में प्राप्त किया. रायपुर नगर निगम के बड़े बकायादार राजकुमार कॉलेज से नगर निगम राजस्व विभाग का बकाया सम्पतिकर प्राप्त करने जोन 5 राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों राजस्व निरीक्षक श्री राजेश मुले, श्री मनीष भोई, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री विपिन सोनी, श्री रत्नदीप करवाड़े, जी आई एस के श्री सूर्या यादव ने नगर पालिक निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक के नेतृत्व में सहायक राजस्व अधिकारी श्री प्रमोद जाधव सहित लगातार सतत प्रयास किया है, जिसकी रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप और उपायुक्त राजस्व श्रीमती जागृति साहू ने सराहना की है.







.jpg)



.jpg)

Leave A Comment