डेयरी संचालक पर नोटिस देकर किया 5 हजार रू. का जुर्माना
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर ने जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन स्वच्छता निरीक्षक श्री राकेश बंजारे की उपस्थिति में जोन 8 अंतर्गत डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 अंतर्गत प्रीतम नगर में सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण के दौरान आवासीय क्षेत्र में गंदगी और प्रदूषण की जनशिकायत सही मिलने और डेयरी के मवेशियों को सडक पर छोडने से सडक दुर्घटनाएं आए दिन होने की जानकारी पर स्थल पर समीक्षा कर तत्काल डेयरी संचालक पर जुर्माना करने के निर्देश दिये। जोन अध्यक्ष के निर्देश पर जोन 8 स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेयरी संचालक सुदामा दास पर तत्काल 5 हजार रू. का जुर्माना किया गया और शीघ्र स्वतः आवासीय क्षेत्र से डेयरी को नगर निगम सीमा क्षेत्र के बाहर शिफ्ट करने पुनः नोटिस जारी की अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी संबंधित डेयरी संचालक को दी गई।|







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment