महापौर मीनल चौबे को संतोषी नगर चौक से भाठागांव चौक के बीच अंडरब्रिज बनाये जाने का दिया आवेदन
रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से लेकर संतोषी नगर चौक तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य स्थगित करते हुए उसके स्थान पर संतोषी नगर चौक से भाठागांव चौक के बीच अंडर ब्रिज बनाये जाने आवेदन वहाँ के स्थानीय रहवासियों और व्यापारियों ने आज रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के महापौर कक्ष पहुंचकर महापौर श्रीमती मीनल चौबे से मिलकर उन्हें दिया है.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे से वहाँ के 15-20 स्थानीय रहवासियों और व्यापारियों ने रायपुर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सुभाष तिवारी और पूर्व पार्षद श्री समीर अख्तर, अखिल भारतीय मजदूर अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरविंदर सिंह चड्डा, रहवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री दीपक गुप्ता सहित मिलकर उन्हें बुके प्रदत्त कर नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से संतोषी नगर चौक तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण स्थगित करते हुए उसके स्थान पर संतोषी नगर चौक से भाठागांव चौक के बीच अंडरब्रिज बनाये जाने का आवेदन दिया है.










.jpg)

Leave A Comment