सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले के कॉलेजों और चालकों को किया गया जागरूक
- बड़ी संख्या में आम जनता एवं विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस भी बनाए गए
दुर्ग / परिवहन आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन 01 से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा जिले के विभिन्न कॉलेजों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित वाहन संचालन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में आम जनता एवं विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस भी बनाए जा रहे हैं। अब तक शासकीय महाविद्यालय, कुम्हारी, नवीन कॉलेज, खुर्सीपार, शासकीय आईटीआई पुलगांव, शासकीय महाविद्यालय पाटन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसके अतिरिक्त दुर्ग बस स्टैंड में जिले के ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों को भी यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान आम जनता एवं छात्र-छात्राओं से हेलमेट पहनने, कार में सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति से वाहन चलाने, आपातकालीन सेवा वाहनों को रास्ता देने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने तथा वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण रखने की अपील की गई। अधिकारियों ने नागरिकों से जिम्मेदार एवं नेक नागरिक बनकर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस. एल. लकड़ा के मार्गदर्शन में संपन्न किया जा रहा है। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक श्री सनत कुमार जांगड़े, श्रीमती अरूणा साहू, श्री सुभाष बंजारे (सांख्यिकी अधिकारी), श्री सनत बंजारे (लेखा अधिकारी), श्री लोकेश पाटिल, श्री हितेश राव, श्री सत्येन्द्र सोनी एवं श्री कमलेश चंदेल की सक्रिय सहभागिता रही।









.jpg)
.jpg)
.jpg)

Leave A Comment