झलमला में दो चोरियों के आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, 8 लाख 52 हजार रुपये का माल बरामद
बालोद। बालोद पुलिस ने ग्राम झलमला में हुई दो घरेलू चोरियों का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को मात्र 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी लक्ष्मण सिंह ठाकुर, उम्र 30 वर्ष, निवासी खैरतराई बीचपारा, हाल डौण्डीलोहारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने कबूल किया कि 19 जनवरी को उसने मोटरसाइकिल और लोहे की हथौड़ी लेकर झलमला पहुंचा।उसने पहले एक मकान की दीवार फांदकर चैनल गेट और दरवाजे का ताला तोड़ा, अंदर रखी नकदी 4 हजार रुपये चुराई। इसके बाद पड़ोस के दूसरे मकान में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चुराए, जिनकी कुल कीमत 7 लाख 91 हजार रुपये बताई गई।आरोपी के कब्जे से चोरी का पूरा माल, नकदी 4 हजार रुपये, मोटरसाइकिल और हथौड़ी बरामद की गई। कुल जप्त माल की कीमत 8 लाख 52 हजार 450 रुपये है।
ये दोनों मामले थाना बालोद में दर्ज थे, जिसमें धारा 331(3), 305 बीएनएस लगाई गई है। आरोपी को 21 जनवरी 2026 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है—2010 में धारा 457 और 2023 में धारा 454, 380 के तहत मामले दर्ज हैं।बालोद पुलिस क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर लगाम कसने के लिए सक्रिय है।



.jpg)









Leave A Comment