सियान गुड़ी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर 25 जनवरी को
रायपुर। अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की कड़ी में महाराष्ट्र मंडल के नए प्रकल्प सियान गुड़ी में रविवार, 25 जनवरी को वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए वरिष्ठ जन को अपने साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
महाराष्ट्र मंडल के मुख्य समन्वयक व सियान गुड़ी के प्रभारी श्याम सुंदर खंगन ने बताया कि रविवार, 25 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक वरिष्ठजनों से इस शिविर में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का निःशुल्क लाभ लेने का आग्रह किया। शिविर समता कॉलोनी स्थित सियान गुड़ी- दिव्यांग बालिका विकास गृह में लगाया जाएगा। शिविर में आने वाले वरिष्ठजनों को आधार कार्ड व राशन कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।
बताते चलें कि भारत सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत पांच लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन और वरिष्ठजन सेवा समिति के प्रभारी दीपक पात्रीकार से संपर्क किया जा सकता है।





.jpg)





Leave A Comment