शिवाजी की जीवन गाथा पर लगे जय भवानी.. के जयकारे
- महाराष्ट्र मंडल के हल्दी कुंकू में दिखी जागरूकता, वाण भेंटकर महिला सभासदों को दी बधाई
- रंगोली स्पर्धा में वैशाली विजेता, अक्षता उप विजेता, फैंसी ड्रेस में जीजा बाई बनीं सुदेशना सबसे सुंदर, शेफाली द्वितीय
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में हुए 17 महिला केंद्रों के हल्दी-कुंकू में जन जागरूकता की झलक नजर आई। बूढ़ापारा केंद्र की सभासदों ने अपने नाट्य अभियान में जहां शहर की सड़कों पर दिखने वाले मवेशियों को लेकर चिंता जताई। वल्लभ नगर केंद्र की महिलाओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनगाथा को मंचित देख जोश से भरे दर्शक ‘जय भवानी- जय शिवाजी’ के जयकारे लगाने लगे।
उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंडल की वरिष्ठ सभासद शिल्पी मटरेजा और विशेष अतिथि ज्योति कान्हे उपस्थित थीं। बूढ़ापारा केंद्र के सरस्वती वंदना व तात्यापारा केंद्र के स्वागत गीत से कार्यक्रम शुरू हुआ। फैंसी ड्रेस और रंगोली स्पर्धाएं आकर्षण का केंद्र रहीं।
फैंसी ड्रेस स्पर्धा में जज की जिम्मेदारी आंध्र समाज की महिला पदाधिकारी बी. शैलजा और संध्या राज ने निभाई। वहीं रंगोली स्पर्धा में शेखर क्षीरसागर और प्रभा बिन्नानी निर्णायक रहे। इस अवसर पर तीज महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले अवंती विहार, शंकर नगर, सड्डू-मोवा और देवेंद्र नगर महिला केंद्र का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्थ शेष का भी अभिनंदन किया गया।
महाराष्ट्र मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में वैशाली निमजे विजेता, अक्षता पंडित उप विजेता रहीं। मंजूषा चिलमवार को तीसरे स्थान पर संतोष करना पडा। इस तरह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जीजाबाई बनीं सुदेशना मेने प्रथम, शेफाली फडणवीस द्वितीय और अनुपमा बोधनकर तृतीय रहीं। विशाखा तोपखानेवाले ने आगे बताया कि वल्लभ नगर केंद्र की महिलाओं ने ‘झुलवा पाळणा पाळणा, बाळ शिवाजीचा....गाली तिल लावून बाळा काजळ घाला डोळा’ मराठी गीत प्रस्तुत किया।
फैंसी ड्रेस स्पर्धा के प्रतिभागी
डा. शेफाली फडणवीस शंकर नगर, अलका बापट न्यू राजेंद्र नगर, श्रद्धा मरघड़े डंगनिया, सुदेशना मेने अवंती विहार, भारती देवरणकर देवेंद्र नगर, जयश्री ढेकणे सरोना, प्रियंका टेम्पे सुंदर नगर, उर्वशी उरगांवकर सड्डू-मोवा, चित्रा बल्की रोहिणीपुरम, अनुपमा बोधनकर चौबे कालोनी और कोटा केंद्र से वैशाली पुरोहित शामिल रहीं।
रंगोली प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी
रंगोली प्रतियोगिता में सोनाली कुलकर्णी, जयश्री गायकवाड़, डा शोभा सोनाये, प्रिया कडु, प्राजक्ता पुसदकर, मंजुषा चिलमवार, वैशाली निमजे, आरती पोतदार, ज्योति बनकर, अक्षता पंडित, लीना केलकर, शोभा जोशी, लीना लांजेवार, श्वेता खरे, माधुरी इंगोले, दीपिका पंडित, रंजना राजिमवाले, लक्ष्मी जिल्हारे, सुरेखा पाटिल, अंजलि काले, सुरेखा बक्षी और मनीषा बिस्सा शामिल हुईं।




.jpg)






Leave A Comment