रायपुर जिले के 139 धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर सुचारू रूप से जारी धान खरीदी
-कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने नोडल अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली समीक्षा बैठक
-किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, पारदर्शी और पात्रतानुसार हो धान उपार्जन – कलेक्टर
रायपुर / खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 139 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।धान उपार्जन केन्द्रों में मॉइश्चर मीटर, पर्याप्त बारदाना, सटीक तौल व्यवस्था, पेयजल सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके चलते कृषक उत्साहपूर्वक अपने धान का समर्थन मूल्य पर विक्रय कर रहे हैं।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार जिले के समस्त धान उपार्जन केन्द्रों में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं धान उपार्जन केन्द्र नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिससे धान खरीदी की प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनी रहे।आज कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं केन्द्र नोडल अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि धान विक्रय हेतु केन्द्रों पर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तथा पात्रतानुसार एवं निर्धारित सीमा के भीतर ही धान उपार्जन किया जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को अवैध धान की खरीदी रोकने, पात्रतानुसार धान उपार्जन का कार्य करने तथा सभी प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को समय पर समर्थन मूल्य का लाभ मिलना चाहिए और किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरजन, खाद्य नियंत्रक श्री भूपेन्द्र मिश्रा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास सहित संबंधित अधिकारी ऑनलाइन जुड़े रहे।

.jpg)









Leave A Comment