नियमों का उल्लंघन करने वाले 129 वाहन चालकों पर कार्रवाई
-सुरक्षा व्यवस्था : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में पुलिस व निगरानी दल दिन के साथ रात में भी वाहनों की कर रही जांच
राजनांदगांव। आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख अब और नजदीक आ गई है। अगले माह सात तारीख को मतदान होना है। विधानसभा चुनाव के दौरानसुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर है। पुलिस की टीम जिलेभर में बेरियर लगाकर निगरानी दल के साथ सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है। दिन के साथ रात में भी अब चौकसी बढ़ा दी गई है। बीते रविवार की रात निगरानी दल के साथ पुलिस की टीम ने करीब 129 प्रकरणों पर कार्रवाई की। इसमें 25 प्रकरण गाड़ियों के नंबर प्लेट पर बनाए। वहीं प्रेशर हार्न वाले 31 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इसके अलावा तीन सवारी चलने वाले चार मोटर साइकिल चालक पर कार्रवाई की गई। वहीं मोटर वीकल एक्ट के अंतर्गत 69 मामले दर्ज किए गए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के सभी थाना व पुलिस चौकी क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की जांच के लिए बेरियर लगाया गया है। इसके अलावा जिले की सीमाओं पर चेकपोस्ट में भी जांच की जा रही है। इसमें कार्रवाई भी सामने आ रही है। वहीं पुलिस की टीम वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी भी दे रहे हैं।
बेरियर व चेक पोस्ट में पुलिस की टीम सुरक्षा के साथ आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से वाहनों पर नंबर प्लेट में पद व नाम लिखे जाने पर कार्रवाई कर रहीहै। वहीं रंगीन नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म, प्रेशर हार्न, तीन सवारी, वाहनों का कागजात नही होना, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालाने, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा है।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment