प्रचार-प्रसार की शिकायत पर दो श्रमिक एवं सुपरवाईजर को सेवा से पृथक
भिलाईनगर। विधानसभा निर्वाचन हेतु प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के दौरान भिलाई निगम क्षेत्र के वार्ड 25 हाउसिंग बोर्ड जवाहर नगर में सफाई ठेका के श्रमिक द्वारा राष्ट्रीय पार्टी के पक्ष में किये जा रहे प्रचार-प्रसार की शिकायत पर दो श्रमिक एवं सुपरवाईजर को सेवा से पृथक किया गया है।
विधानसभा 65 के रिटर्निग आफिसर व निगम आयुक्त रोहित व्यास को सोशल मिडिया पर शिकायत प्राप्त हुआ कि वार्ड 25 में निगम के सफाई कर्मचारी द्वारा एक राष्ट्रीय पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आयुक्त ने तत्काल जाॅच कर कर्यवाही के निर्देश जोन आयुक्त को दिये। जोन आयुक्त ने जांच में शिकायत को सही पाया और सफाई ठेका प्राप्त कंपनी मेसर्स अर्बन इन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड को पत्र प्रेषित कर निगम भिलाई के सफाई कार्य में संलग्न श्रमिक विनय कुमार देशलहरे, एन बाबू वेंकटराव एवं वार्ड सुपरवाईजर मनीष काला तथा स्वीकृत दास प्लेसमेंट कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता अधिनियम का उल्लंघन करते पाये जाने से तत्काल प्रभाव से कार्य से पृथक करते हुए उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी प्रदान करने पत्र प्रेषित किये। जिस पर कंपनी द्वारा उक्त कर्मचारियों को कार्य से निष्कासित कर सूचना पत्र स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित किये है।
आयुक्त रोहित व्यास ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता के परीधि में रह कर सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में निर्वाचन नियमों को शक्ति से पालन कराने के निर्देश दिये है जिसके तहत अधिकारी कर्मचारी अपने जोन क्षेत्र का लगातार निगरानी कर रहे है। सोमवार व मंगलवार को निगम के निगरानी टीम ने जाॅच कर निजी मकान में बिना अनुमति के लगाये गये झण्डे तथा बेनर को जप्त किये है।










.jpg)

Leave A Comment