रायपुर जिला: नामांकन पत्र की जांच के बाद अभ्यर्थियों की संख्या 156
रायपुर / रायपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्रों के संवीक्षा उपरान्त नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 156 है। इनमे धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 के 19, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 के 25, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 के लिए 31, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 के लिए 17, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 के लिए 36, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के लिए 15 और अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 के 13 अभ्यर्थी शामिल हैं।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment