अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं संग्रहण की शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 14405 जारी
बालोद। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं संग्रहण की शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि स्टेट मार्केटिंग काॅर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित मदिरा दुकानों की शिकायत एवं जिले में अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं संग्रहण की शिकायत टोल फ्री नंबर 14405 पर की जा सकती है।


.jpg)







.jpg)

Leave A Comment