आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 02 नवम्बर को
बालोद । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि कमेटी के अध्यक्ष, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमेटी के संयोजक होंगे। कमेटी के सदस्य सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के सभी जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र 59 संजारी बालोद के निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 60 डौण्डीलोहारा(अजजा) के निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 61 गुण्डरदेही के निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 02 नवम्बर 2023 शाम 05 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से उक्त बैठक में उपस्थित होने की अपेक्षा की है।


.jpg)







.jpg)

Leave A Comment