ब्रेकिंग न्यूज़

एनआईटी के ई-समिट का हुआ समापन , वक्ताओं ने बताई करियर, बिजनेस और फिटनेस की बारीकियां

 रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के एंटरप्रेन्योरशिप सेल(ई-सेल) द्वारा 3 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित फ्लैगशिप इवेंट ई-समिट'23 का समापन हुआ | कार्यक्रम के  दूसरे दिन वक्ता सत्र ‘एंट्रॉपी’ व ‘उत्कृष्ट’, बिजनेस केस स्टडी, बिजनेस क्विज और ‘क्रिक्नोमेट्रिका’ का आयोजन किया। गया | यह कार्यक्रम ई-सेल के फैकल्टी एडवाइजर डॉ. चंद्रकांत ठाकुर के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया।
ई-समिट के दूसरे दिन के मुख्य वक्ता टीवी शो शार्क टैंक से ख्याति प्राप्त जुगाड़ू कमलेश, प्रख्यात यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर अर्श गोयल, फिटनेस एक्सपर्ट और फिटनेस प्लेटफार्म ‘कल्टफिट’ के फाउंडर ऋषभ तेलांग थे। जुगाड़ू कमलेश ने अपनी कृषि उपकरण बनाने और शार्क टैंक जैसे विख्यात टीवी शो तक पहुंचने की यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी को आप जैसे हैं वैसे रहने का सुझाव दिया और समझाया की आप कहा से आते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता है। कमलेश ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं के किफ़ायती उपाय ढूंढना, किसानों और खेती का महत्व सबको समझाना है। अर्श गोयल ने बताया कि वर्तमान समय का युवा पिछली पीढ़ी की तुलना अपनी आय का बडा हिस्सा खर्च रहा है और उनके इसी लक्षण से उपजे लूपहोल्स को पहचानकर अनेकों स्टार्टअप शुरू किए जा सकते हैं। ऋषभ तेलांग ने अपने आरआईएच फॉर्मूला(रिस्क, इनसाइट, हसल) के बारे में समझाया। उन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआती मुश्किलों के बारे में बात की और समझाया की जब हम चीजों को ठीक करने और समझने के लिए मेहनत करते हैं, वही असली हसल है। 
ई समिट के तीसरा दिन वक्ता सत्र ‘उत्कृष्ठ’ के साथ शुरू हुआ जिसके मुख्य वक्ता मुस्कान ड्रीम्स के फाउंडर एंड सीईओ श्री अभिषेक दुबे थे। उन्होंने सोशल एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में चर्चा करते हुए अपने अंदर दया और विनम्रता का भाव रख कर लोगों के लिए निस्वार्थ काम करने की प्रेरणा दी। इसके बाद वक्ता सत्र ‘एलुमनस टॉक’ का आयोजन हुआ, जिसके वक्ता संस्थान के पूर्व छात्र और कोडनाइसली व वेडनाइसली  कंपनी के संस्थापक श्री मेघल अग्रवाल थे। उन्होंने बताया कि उनका स्टार्टअप का शुरुआती सफर चुनौतियों से भरा रहा पर उन्होंने हार नहीं मानी और निरंतर काम करते रहे। उन्होंने छात्रों से उनके दिमाग में चल रहे न्यू आइडिया और स्टार्टअप पर चर्चा की।
कार्यक्रम के दोनो ही दिनों में आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसके विजेताओं को पुरुस्कार भी दिए गए | बिजनेस क्विज में अनिरुद्ध प्रताप सिंह और तनिश अग्रवाल प्रथम स्थान पर, आदित्य सोनी और विद्येष दे द्वितीय स्थान पर, आयुष सिंह और समर्थ सूर्य मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बी मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बाई -फाई, दूसरा स्थान सिंकवर्स और तीसरा स्थान द लाप्रेन्योरस टीम ने हासिल किया | क्रिक्नोमेट्रिका में मेकेनिकल किंग्स विजेता रहे | 
कार्यक्रम के दोनो ही दिन संस्थान के ड्रामा क्लब अभिनय , और म्यूजिक क्लब रागा द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई | तीन दिवसीय यह उत्सव उद्यमिता की भावना को बढ़ाने और व्यापार के मूल्यों को विकसित करने में सफल रहा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english