पोस्टल बैलेट से 230 मतदाताओं ने किया मतदान
- 80 वर्ष सहित 40 फीसदी दिव्यांग व निर्वाचन कार्य मे लगे मतदाताओं के लिए सुविधा
कोरिया । आज से शुरू हुए 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं, 40 फीसदी दिव्यांग मतदाताओं को मतदान दल द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदाताओ के घर जाकर मतदान कार्य कराया गया।
आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने मतदान दलों को निष्पक्ष व गोपनीयता के साथ मतदान करवाने के निर्देश के साथ सफल कार्य सम्पन्न हो इसके लिए सभी कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए वाहनों के विभिन्न 13 रुट के लिए मतदान दलों को रवाना किया था।
7 से 9 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान के तहत आज 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र तथा 40 प्रतिशत दिव्यांग 100 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम मतदान कराया गया।
जानकारी के मुताबिक इसी तरह अन्य जिले से आए कर्मचारियों- अधिकारियों, जिसकी सेवाएं निर्वाचन कार्य में लगी है, ऐसे 130 अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी सेंट जोसेफ स्कूल, रामपुर-बैकुंठपुर में जाकर निर्धारित प्रपत्र भरकर अपना मतदान किया। इस तरह आज 230 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किए।

.jpg)








.jpg)

.jpg)

Leave A Comment