ब्रेकिंग न्यूज़

 एनआईटी में इंजीनियरिंग एथिक्स पर एक ज्ञानवर्धक वक्ता सत्र का किया गया आयोजन

रायपुर |  राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के एथिक्स क्लब द्वारा 8 नवंबर 2023 "इंजीनियरिंग एथिक्स" विषय पर एक प्रबुद्ध वक्ता सत्र का आयोजन किया गया । सत्र के मुख्य वक्ता निदेशक , चॉइस, डॉ मुकुंद माधव रहे। इस कार्यक्रम मे प्रमुख, करियर डिवेलपमेंट सेंटर, डॉ. समीर बाजपेई, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिरीष वी. देव ,सहायक प्रोफेसर , सिविल इंजीनियरिंग विभाग, डॉ. गोर्वधन भट्ट, सहायक प्रोफेसर, बायो टेक्नोलॉजी विभाग, डॉ. चिन्मय महापात्रा ,असिस्टेंट रजिस्ट्रार ,परीक्षा विभाग, श्री रविकांत वर्मा, शिक्षकगण और विधार्थी मौजूद रहे। इस सत्र का आयोजन एथिक्स क्लब के फैकल्टी इन चार्ज डॉ. ललित कुमार साहू के मार्गदर्शन में किया गया | 
 
सत्र की शुरुआत सम्माननीय वक्ता को एक पौधा भेंट करके हुई , इसके बाद उन्होंने वर्णन किया कि नैतिकता में क्या सही है और क्या गलत है और इनके बीच क्या अंतर है | उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करें जो गर्व की भावना लाते हैं और नैतिक मानकों के मूल्यांकन के रूप में कार्य करता है। डॉ. माधव ने कहा कि मूल्य किसी व्यक्ति के चरित्र की आधारशिला बनाते हैं, जबकि अच्छी बुद्धि इन मूल्यों के संरक्षण और आंतरिक नैतिक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करती है | उन्होंने कुछ प्रमुख आकस्मिक घटित हुई घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा की यह सभी घटनाएं नैतिक मूल्यों की अवहेलना की वजह से हुई । उन्होंने 'खुद को दूसरे व्यक्ति के स्थान पर रखना' कथन से निष्कर्ष निकाला कि यह नैतिक व्यवहार में संलग्न होने का तरीका है। उन्होंने कहा कि अनैतिक मूल्यों को ध्यान में रखकर किए गए कार्य कभी सफल नहीं होते , जबकि इससे सामाजिक और आर्थिक रूप से अपमानित होना पड़ता है | इसके बाद छात्रों और वक्ता के बीच एक आकर्षक प्रश्नोत्तरी सत्र हुआ। अंत में डॉ. ललित कुमार साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया |

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english