रमन सिंह ने पाली-तानाखार, जांजगीर-चांपा और आरंग में आमसभाओं को किया संबोधित
पाली-तानाखार/जांजगीर-चांपा/आरंग। आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोरबी पहुंचे , जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके को भारी मतों से जीताने की अपील की।
इसके साथ ही पूर्व सीएम जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के नवागढ़ भी पहुंचे जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित कर नेता प्रतिपक्ष, विधायक और भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल को समर्थन देने और आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।
इसके अलावा वे आरंग पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम रींवा में भाजपा प्रत्याशी गुरु खुशवंत सिंह के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया।
इन तीनों आमसभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भाजपा सरकार की पिछले 15 साल की उपलब्धियों और भाजपा के संकल्प पत्र की घोषणाओं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों व केंद्र सरकार की योजनाओं को बताया साथ ही पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार की विफलता पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment