कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर मतदान केंद्रों के लिए किया रवाना
-निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु दी शुभकामनाएं
-17 नवंबर को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक संपन्न होगा मतदान
बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले के सभी मतदान दल आज मतदान सामग्रियों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुँच चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव ने आज सुबह सामग्री वितरण केंद्र लाइवलीहुड काॅलेज परिसर पाकुरभाट से मतदान दलों को ले जा रही बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतदान कर्मियों को ले जा रही बसों में चढ़कर मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर श्री शर्मा मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु अपनी शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 17 नवंबर को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों में सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान संपन्न होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले में मतदान के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। कलेक्टर श्री शर्मा आज लाइवलीहुड काॅलेज परिसर पाकुरभाट में पहुँचकर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान सामग्रियों के वितरण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर मतदान सामग्रियों के मिलान आदि के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लाइवलीहुड काॅलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। कलेक्टर श्री शर्मा स्ट्रांग रूम के आईटी कक्ष में पहुँचकर वेबकास्टिंग के माध्यम से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन के कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।












.jpeg)

Leave A Comment