खड़े ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौत
राजनांदगांव। सोमनी थाना क्षेत्र के श्रीराम कालेज मोड़ के समीप खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवकों को गंभीर चोटें आइ है। ट्रक चालक ने बिना सुरक्षा संकेतक के ट्रक को नेशनल हाइवे में खड़ कर दिया था। मृतक मनकी निवासी 23 वर्षीय नूतन कुमार ठाकुर अपने दोस्त विकास ठाकुर और करण निषाद के साथ बाइक से आ रहा था। कालेज के समीप मोड़ में बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में नूतन की मौत हो गई। वहीं विकास और करण निषाद को गंभीर चोटें आइ है। दाेनों घायलों का इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। सोमनी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ 283, 304 ए, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।





.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment