बुंदेली समिति में धान खरीदी नहीं करने के आरोप में समिति प्रबंधक निलंबित
राजनांदगांव। खैरागढ़ जिले में धान खरीदी प्रक्रिया में पंजीयक के आदेश को मानना समिति प्रबंधक को भारी पड़ गया। जिले के बुंदेली सहकारी समिति के समिति प्रबंधक पालनदास मानिकपूरी को कलेक्टर के आदेश के बाद बुंदेली समिति में धान खरीदी नहीं करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिले के छुईखदान ब्लाक अंतर्गत आने वाले सहकारी समिति बुंदेली में हर वर्ष की तरह इस साल भी धान खरीदी की जानी थी। समिति के पास पर्याप्त जगह नहीं होने, धान की खरीदी 20 क्विंटल प्रति एकड़ किए जाने से कम जगह मे व्यवस्था नहीं बनने, खरीदे गए धान को रखने वाली जगह पर पानी भरने और निकासी की व्यवस्था नहीं होने के बाद खरीदी शुरू होने से पहले समिति के निरीक्षण के बाद सहकारी संस्थाएं राजनांदगांव की उपपंजीयक शिल्पा अग्रवाल ने 25 अक्टूबर को आदेश जारी कर बुंदेली समिति में खरीदी नहीं कर समिति से सटे ग्राम सीता डबरी स्थित स्टेडियम में धान खरीदी करने कहा था।
विधानसभा चुनाव तक व्यवस्था नहीं बनने के चलते समिति ने शुरूआत में बुंदेली में खरीदी प्रक्रिया शुरू की थी। इसके बाद सीताडबरी में समिति द्वारा खरीदी प्रक्रिया शुरू करा दी गई थी। धन तेरस के एक दिन पहले ही कुछ कांग्रेसियों ने सीताडबरी में खरीदी नहीं करने बुंदेली जिला सहकारी बैंक का घेराव कर दिया था। जिसके बाद बुंदेली में खरीदी बंद करने जिला प्रशासन द्वारा बुंदेली में खरीदी करने के आदेश को नहीं मानने दिशा निर्देश की अवहेलना के चलते समिति प्रबंधक पालन दास मानिकपूरी को सहायक पंजीयक नोडल अधिकारी खैरागढ़ रघुराज सिंह ने निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। समिति प्रबंधक के निलंबन के बाद वहां समिति लिपिक कुंभलाल जंघेल को खरीदी करने के आदेश दिए गए हैं।





.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment