खुर्सीपार गेट पर बीएसपी कर्मी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौत
भिलाई नगर। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात्रि पाली में ड्यूटी जा रहे बीएसपी कमी को खुर्सीपार गेट के समीप चपेट में ले लिया। इस हादसे में बीएसटी कर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। खुर्सीपार पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जप्त कर लिया गया है।
खुर्सीपार थाना प्रभारी उमेद कुमार टंडन ने बताया कि मृतक आर कोटेश्वर राव पिता आर भीमा नायडू उम्र 52 वर्ष पता एन ए वी क्वार्टर नंबर 1 एफ के सामने बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी थे। कल वे रात्रि पाली में ड्यूटी जाने के लिए घर से साइकिल से निकले था । रात्रि 10:00 बजे के लगभग खुर्सीपार गेट के पास ट्रक ्रक्रमांक सी जी 08 जेड 9425 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए साइकिल सवार कोटेश्वर राव को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बीएसपी कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस के द्वारा बॉडी को सुपेला अस्पताल भेजा गया एवं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 234/23 धारा 279 ,304 ए के तहत आरोपी चालक उत्तम साहू पिता शत्रुघ्न साहू उम्र 29 वर्ष पता गोता माटरा थाना नंदिनी नगर जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर ट्रक जप्त कर लिया गया है।

.jpg)










.jpeg)

Leave A Comment