मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण जारी
-01 दिसम्बर को मतगणना स्थल लाइवलीहुड कालेज पाकुरभाट में किया जायेगा मॉकड्रील
बालोद । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना कार्य में लगे बालोद जिले के मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा आरओ, एआरओ एवं एएआरओ टेबल पर नियुक्त प्रभारी अधिकारी, सारणीकरण, सीलिंग कार्य एवं अन्य कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण जारी है। 28 नवंबर के बाद अब 29 नवंबर को अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में आयोजित है। इसके अलावा 01 दिसम्बर को मतगणना स्थल लाइवलीहुड कालेज पाकुरभाट में मतगणना कार्य के संबंध में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है। सभी सबंधितों को प्रशिक्षण एवं मॉकड्रिल में निर्धारित तिथि, समय, स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।












.jpeg)

Leave A Comment