प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए लगाए जाएंगे 14 टेबल
-जगदलपुर विधानसभा की मतगणना 18 राउंडों में होगी पूर्ण, तो चित्रकोट की 17, और बस्तर विधानसभा की मतगणना 16 चक्रों में होगी पूर्ण
जगदलपुर । बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों (बस्तर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 85, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 86 तथा चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87) के मतों की गणना आगामी 03 दिसम्बर को सुबह आठ बजे धरमपुरा स्थित शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में शुरू होगी। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दयाराम विजय के. ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सबसे पहले सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों की गणना की जायेगी उसके आधे घंटे बाद अर्थात सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गणना शुरू की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डाकमत पत्र एवं सर्विस वोटों को मिलाकर बस्तर जिले में अभी तक कुल 3309 वोट पड़े है। जिनमें बस्तर विधानसभा में 851 वोट, जगदलपुर विधानसभा में 1682 वोट तथा चित्रकोट विधानसभा में 776 वोट पड़े है। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना के दिन सुबह आठ बजे के पहले तक और जितने भी डाकमत पत्र प्राप्त होंगे उसे स्वीकार किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दयाराम विजय के. ने बताया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए हैं, बस्तर विधानसभा के मतोगणना 16 राउंड में पूर्ण होगी वहीं जगदलपुर विधानसभा के मतोगणना 18 राउंड में एवं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 17 चक्रों में पूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य के लिए महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
श्री विजय दयाराम के. ने बताया कि अभिकर्ताओं को पेन, पेंसिल और कॉपी ले जाने की अनुमति होगी तथा मोबाइल सहित अन्य किसी प्रकार के उपकरण एवं बीड़ी, सिगरेट, गुटखा सहित किसी प्रकार के अन्य समाग्री ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।












.jpeg)

Leave A Comment