अवैध गांजा: पिपरिया पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कवर्धा। कबीरधाम जिले की पिपरिया पुलिस ने 2 किलो मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीब 20,000/ रू. व नगदी रकम 10,500/ रू. कुल जुमला कीमती 30,500/ रूपये के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक 451/2023 धारा- 20 ( ख ) NDPS ACT. के तहत कार्यवाही की जा रही है।
पिपरिया पुलिस निरीक्षक सुदर्शन सिंह ध्रुव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पतासाजी किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखवीर से सूचना मिला कि ग्राम झिरना नर्मदा चरडोंगरी रोड में एक व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा का बिक्री कर रहा है। कि सुचना पर तस्दीक पर उपनिरी 0 रजनीकांत दीवान को हमराह स्टाप के साथ मुखवीर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। जहां आरोपी नंदकुमार वैष्णों पिता गोविंद वैष्णों उम्र 62 साल साकिन ग्राम झिरना नर्मदा चरडोंगरी रोड थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाँजा, इलेक्ट्रानिक तौलक एवं पालीथीन खाली कागज पुडिया व गाँजा विक्री की नगदी रकम को गवाहों के समक्ष जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए बरामद गाँजा का तौल करने पर उक्त बरामद गाँजा 02 किलो, किमती करीब 20,000 रू. व नगदी रकम 10500/ रू. कुल जुमला कीमती 30500/ रूपये को जप्त किया जा कर NDPS ACT . के प्रावधानों के अंतर्गत सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी नंदकुमार वैष्णों पिता गाविंद वैष्णों उम्र 62 साल साकिन ग्राम झिरना नर्मदा चरडोंगरी रोड थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) को गिरफ्तार कर आज दिनांक 02.12.23 को माननीय न्या ० में पेश किया गया।












.jpeg)

Leave A Comment