कम मतों से हारे टीएस सिंहदेव , भाजपा के राजेश अग्रवाल को मिली जीत
-रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जीते अभ्यर्थी राजेश अग्रवाल को सौंपा गया प्रमाण पत्र
अम्बिकापुर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर के कुल 13 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल रहे। अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से अभ्यर्थी श्री अब्दुल माजिद को 1193 मत मिले। इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी श्री टीएस सिंहदेव को 90686 , भारतीय जनता पार्टी से श्री राजेश अग्रवाल को 90780 , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री बालसाय कोर्राम को 6083, हमर राज पार्टी से श्री रामनन्दन पैंकरा को 719, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के श्री सुजान बिंद को 288, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री संतोष विश्वकर्मा को 251, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अनिल श्रीवास्तव रोटी पार्टी को 311, निर्दलीय अभ्यर्थी श्रीमती एस्तर खलखो को 352, श्री क्रान्तिकुमार को 335, मीरा रवि को 563, श्री मुकेश गोस्वामी को 867 तथा श्री राकेश कुमार साहू को 1318 मत मिले। इस तरह कुल विधिमान्य मत 193746, अस्वीकृत मतों की संख्या 114, नोटा में 2168 मत पड़े। इसमें ईवीएम और डाक मतपत्र दोनों से प्राप्त मत शामिल हैं।



.jpg)








.jpeg)

Leave A Comment