कलेक्टर ने किया पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने मंगलवार 19 दिसम्बर को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि इस रथ के माध्यम से बालोद जिले के किसानों को पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की जायेगी। यह रथ निर्धारित रूट-चार्ट के प्लान के आधार पर संपूर्ण जिले का भ्रमण करेगी। इस दौरान सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमती आकांक्षा सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।












.jpeg)

Leave A Comment