श्रीमती प्रेमा देवी पाण्डेय का निधन
रायपुर। भाटापारा निवासी श्रीमती प्रेमा देवी पाण्डेय का 91 वर्ष की आयु में 20 जनवरी को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक ग्राम किरीतपुर (जिला बेमेतरा) में शिवनाथ नदी के तट पर किया जाएगा
वे सुभाषचंद्र पाण्डेय, सूरज पाण्डेय,श्रीमती मीनाक्षी दुबे,लूमा तिवारी,ऊमा शर्मा व श्रद्धा की माताजी तथा पंडित आशुतोष दुबे व श्रीमती मेघा तिवारी की नानी, आचार्य डॉ.कीर्तिभूषण पाण्डेय व योगेश, सोमेश, विभूति,अखिल व प्रशांत पांडेय की मंझली चाची थी, डौंडी लोहरा स्टेट के पूर्व दीवान साहब पं. मन्नाराम पाण्डेय की मंझली पुत्रवधू और प्रो. चिरंजीव शुक्ला तुलसी वाले (ग्वालियर) की बड़ी बहन थीं।









.jpg)


.jpg)

Leave A Comment