अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के उपक्रमों में अवकाश रहेगा
रायपुर । अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित सभी उपक्रमों में अवकाश रहेगा। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में 22 जनवरी को बाल कल्याण परिषद की सभी संस्थाओं में दीपोत्सव एवँ लाइटिंग करने का निर्णय किया गया। सभी कर्मचारियों को इस अवसर पर मिठाई वितरित की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संस्था प्रमुखों को परिषद के पदाधिकारियों द्वारा मिष्ठान का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चंद्रेश शाह , उपाध्यक्ष डॉ कमल वर्मा , महासचिव डॉ अशोक त्रिपाठी , संयुक्त सचिव , श्री प्रकाश अग्रवाल , श्रीमती इंदिरा जैन , राजेन्द्र निगम , कार्यकारिणी सदस्य श्री संजीव बसंत हुददार उपस्थित हुए।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment