निगम जोन 7 राजस्व विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 18 बकायेदारों से 50 हजार रूपये का बकाया राजस्व वसूला
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नगर निगम के राजस्व विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासीय परिसरों में निवासरत योजना के हितग्राहियों से बकाया वसूली का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। यह अभियान शिविर लगाकर और डोर टु डोर चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को अभियान के तहत नगर पालिक निगम जोन 7 के राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के अन्तर्गत कोटा क्षेत्र मेें प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर में योजना के 18 हितग्राहियों से 50 हजार रूपये का बकाया राजस्व वसूला। इस दौरान टीम द्वारा कोटा क्षेत्र में शिविर लगाकर एवं डोर टू डोर बकाया राजस्व की वसूली की गयी।
Leave A Comment