सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के आधार पर स्कूली बसों की जांच
भिलाई नगर । स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023 - 24,16 जून से शुरू हो रहा है। इससे पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल बसों की जांच शुरू कर दी है। यातायात पुलिस दुर्ग एवं परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को चेक करते हुए आज प्रातः 7:00 बजे सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड में स्कूल बसों की चेकिंग जारी है। बसों का फिटनेस, परमिट समेत सभी तरह की जांच की जा रही है। इस बार की जांच में यह भी देखा जाएगा कि पिछली बार की कमियों को दूर किया गया है या नहीं।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार एवं सतीश ठाकुर, सतानंद विघ्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृृत्व में शनिवार को यातायात जोन दुर्ग में दुर्ग यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु ऑटो चालको की मीटिंग ली गई। जिसमें ऑटो चालको को वाहन को रोड के किनारे बेतरतीब न खडे करने तथा निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करने हेतु बताया साथ ही बिना वर्दी के वाहन न चलाने, तथा सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण शराब का सेवन कर वाहन चालन तथा क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने हेतु तथा रोड में सवारी न बैठाने हेतु समझाईश दी गई और शाम को 7 बजे पावर हाउस छेत्र में जवाहर मार्केट ,के सामने पॉवर हॉउस रोड में नो पार्किंग में खड़े 15 ऑटो पर कार्यवाही कर स्टैंड में खड़े करने हेतु समझाईश दी गयी।
उक्त मीटिंग में सतीश ठाकुर, सतादंन विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), निरीक्षक यशकरण धु्रव, यातायता जोन प्रभारी दुर्ग तथा ऑटो चालक करने वाले ऑटो चालक काफी संख्या में उपस्थित रहें।
Leave A Comment