10 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, वैशाली नगर पुलिस की कार्यवाही
भिलाई नगर। वैशाली नगर पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 10.150 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। उसके पास से पुलिस ने गांजा परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी जप्त किया है। आरोपी कोसाम्बी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के बिक्री करने वालो पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में कल दोपहर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दुपहिया वाहन में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा को गाड़ी में रखकर जवाहर नगर स्पोर्टस् कॉम्पेक्स के पीछे बिक्री करने कि नियत से ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँच कर मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार वाहन के साथ एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सर्वेश कुमार पिता बजरंग बहादुर सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम अंधावा पोस्ट अंधावा थाना मेहरवा घाट जिला कोसाम्बी उ0प्र0 का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से नीले कलर का ट्राली बैग में 06 बंडल मादक पदार्थ गांजा व कंधे में टांगने वाले काले परपल कलर बैंग पालीथीन में पीवीसी टेप से रैप किया हुआ 04 बंडल गांजा कुल 10 बंडल गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया। दुपहिया वाहन एवं मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अप0 क0-112 / 23 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । आरोपी को गिरफतार न्यायालय से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर, सउनि0 सुरेश पाण्डेय, आरक्षक दुर्गेश राजपुत, आवेश सिद्धिकी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक राजकुमार यादव, आरक्षक भूपेन्द्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।
Leave A Comment