ब्रेकिंग न्यूज़

नागरिकों को पेयजल की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश

रायपुर/रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जल एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर जनहित की दृष्टि से आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये हैँ. आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, उपायुक्त सामान्य प्रशासन श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, कार्यपालन अभियंता अमृत मिशन श्री अंशुल शर्मा, कार्यपालन अभियंता जल श्री नर सिंह फरेन्द्र सहित सभी कार्यपालन अभियंताओं,जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर समीक्षा की. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैँ कि गर्मी की तपीश को ध्यान में रखते हुए गर्मी के मौसम के दौरान नागरिकों को सुगम पेयजल आपूर्ति सतत मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित की जाये. जहाँ पेयजल की कमी जलसंकट की समस्या हो, वहाँ व्यवहारिक आवश्यकता के अनुरूप शुद्ध पेयजल की आपूर्ति पेयजल टैंकरों को भेजकर सुनिश्चित करवाने का कार्य किया जाये. कहीं भी पाईप लाईन लीकेज हो, उसे तत्काल बनवाया जाये, कहीं भी पेयजल वितरक लाईन सीवर लाईन से कदापि आसपास या जुडी हुई ना हो,यह विशेषकर सभी बीएसयूपी कॉलोनियों, प्रधानमंत्री आवास योजना कॉलोनियों में सुनिश्चित कर लिया जाये. जल के स्त्रोतों से नियमित जल के नमूने लेकर जल की गुणवत्ता की फ़िल्टरप्लांट की लेब में जाँच का कार्य निरन्तर किया जाये. सभी पानी टकियों में प्रतिदिन जल के भराव का कार्य शुद्ध जल आपूर्ति हेतु मॉनिटरिंग करते हुए सतत सुगम शुद्ध आपूर्ति हेतु सुनिश्चित किया जाये.आयुक्त ने निर्देश दिये हैँ कि शहर में पूर्व वर्षों के अनुरूप अधिकारीगण डायरिया, पीलिया आदि रोगों की कारगर रोकथाम करने उक्त क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियानपूर्वक करवाएं एवं वहाँ जनस्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करवाएं. आयुक्त ने ऐसे आवासीय क्षेत्रों में, जहां रजवासी पेयजल के रूप में बोर का पानी उपयोग में लाते हैँ, वहाँ क्लोरीन गोलियां वितरित करके रहवासियों से पानी को उबालकर एवं ठण्डा करके उसमें निर्धारित मात्रा में क्लोरीन गोलियां मिलाकर उसे उपयोग करने जनजागरण अभियान चलाने के निर्देश दिये हैँ. आयुक्त ने सफाई एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरे शहर में किया जाना सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया है. आयुक्त ने प्रगतिरत विकास कार्यों की जानकारी लेकर उन्हें सतत मॉनिटरिंग करवाकर तय समयसीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिये हैँ. आयुक्त ने शहर का सौंदर्य निखारने उद्यानों में व्यवस्थित तौर पर घास की कटाई करवाने, हरियाली को सुगम बनाने, विभिन्न मार्ग विभाजकों, चौक -चौराहों की लेंड स्केपिंग को शीघ्र सुव्यवस्थित करवाने के निर्देश दिये हैँ, जिससे गर्मी के मौसम के दौरान नागरिकों को गर्मी में राहत के साथ स्वास्थ्यवर्धक वातावरण का अहसास हो.

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english