जनचौपाल में 60 नागरिकों के आए आवेदन, किसानों ने मांगा जल्द मुआवजा, दिव्यांग खिलाड़ी ने स्पोर्ट्स व्हील चेयर दिलाने का किया आग्रह
रायपुर / प्रभारी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभाकक्ष में जनचौपाल लगाया गया। जिसमें जिले के विभिन्न भागों से आए नागरिकों की समस्या सुनी गई। आज लगभग 60 आवेदन आए जिसपर श्री चतुर्वेदी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.बी पंचभाई, एसडीएम सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
जनचौपाल में विशाखापट्नम कॉरिडोर भारत माला परियोजना के ग्राम बडे उरला के प्रभावित किसान श्री शिवनारायण बघेल, तनुजा बघेल सहित अन्य ने आवेदन देते हुए कहा कि वे सब लघुकृषक परिवार से है। इस उक्त परियोजना के लिए हमारी कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया था, जिसका मुुआवजा अब-तक नही मिला, अतः सभी प्र्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए। अभनपुर के ग्राम कुर्रा के श्री भूपेश कुमार साहु ने कुर्रा चौक में 24 घंटे पेयजल आपुर्ति के लिए सोलर ड्यूल पंप, पानी टंकी की स्थापना करने और ग्राम कुर्रा में सडकों में स्कूल और सडकों के ऊपर से बिजली के तार को हटाने का आग्रह किया। वहीं ग्राम देवदा की गीताबाई डहरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान दिलवाने कहा तो शहीद नगर खमतराई निवासी श्री नीलकंठ दास ने विकलांग पेंशन दिलाने के लिए निवेदन किया।
जनचौपाल में राजातालाब निवासी श्री विद्याशंकर शुक्ल ने सार्वजनिक रास्ते पर अवैध निर्माण हटाने का आग्रह किया। सदर बाजार निवासी श्रीमती सुषमा महाडिक ने कहा कि उनके बेटे के मृत्यु के पश्चात् उनकी बहु द्वारा प्रताडित किया जा रहा है। साथ उनके बहु द्वारा दूसरी शादी करने के बाद भी उनके घर पर अवैध कब्जा किया है। श्रीमती महाडिक ने प्रशासन से उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। चौपाल में ही अभनपुर परियोजना के क्रेश कार्यकर्ताओं ने मानदेय में वृद्धि करने की मांग की। वहीं साथ ही ग्राम पठारीडीह उरला निवासी दिव्यांग जागेश्वर निषाद ने निरंतर अभ्यास करने के लिए स्पोर्ट्स व्हील चेयर देने का आग्रह किया। उन्होंने श्री चतुर्वेदी को बताया कि उन्हांेने व्हील चेयर बास्केटबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लिया है और पदक भी प्राप्त किया है। स्पोर्ट्स व्हील चेयर मिलने उनके प्रदर्शन में सुधार आयेगा और वे आगामी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगंे।
Leave A Comment