ब्रेकिंग न्यूज़

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की रोकथाम हेतु समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने संयुक्त टीम गठित

बालोद।  कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम हेतु समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने संयुक्त टीम गठित की गई है। जिसके अंतर्गत टीम ’ए’ में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला बाल विकास से संरक्षण अधिकारी श्री नारेन्द्र कुमार का मोबाईल नंबर 9406101286 है। इसी तरह टीम ’ए’ में चाईल्ड केस वर्कर श्री शिव कुमार का मोबाईल नंबर 7024726278 तथा चाईल्ड सुपरवाइजर पूजा साहू का मोबाईल नंबर 7746903046 है। इसी तरह पुलिस विभाग से आरक्षक श्री डोमन साहू बेच क्रमांक 363 का मोबाईल नंबर 9630968624 तथा महिला आरक्षक बेच क्रमांक 620 नागेश कोमरे का मोबाईल नंबर 9753929690 है। इसी तरह टीम ’बी’ में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला बाल विकास की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रंतिका मेश्राम का मोबाईल नंबर 7024443933 है। इसी तरह टीम ’बी’ में समन्वयक श्री वेदप्रकाश का मोबाईल नंबर 7999794939 तथा चाईल्ड केस वर्कर श्री विनोद का मोबाईल नंबर 9340264247 है। इसी तरह टीम ’बी’ में पुलिस विभाग से कौशल कोसरिया आरक्षक बेच क्रमांक 289 जिनका मोबाईल नंबर 9893983907 तथा महिला आरक्षक क्रमांक 533 दीपमाला साहू जिनका मोबाईल नंबर 9479283983 है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपीन जैन ने बताया कि दोनों टीमें 10 मई दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण जिले का सघन भ्रमण करेंगी। जिसमें टीम ’ए’ परियोजना बालोद, गुण्डरदेही, गुरूर एवं  देवरी तथा टीम ’बी’ दल्लीराजहरा, डौण्डी, डौण्डी-2 एवं डौण्डीलोहारा परियोजनाओं के क्षेत्रों का निरीक्षण कर कार्यवाही प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english