सड़क किनारे अवैध शराब बिक्री से राहगीर हलाकान , सरपंचों से बंद कराने पहल करने का अनुरोध
रायपुर । मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक व्यस्त सड़क मार्ग के ग्राम सोनपैरी व बडग़ांव में खुले आम अवैध शराब बिक्री से राहगीर परेशान व हलाकान हो चले हैं । इस मार्ग से गुजरने वाले प्रबुद्ध व जागरूक ग्रामीणों द्वारा लगातार कराये जा रहे ध्यानाकर्षण पर क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने इन दोनों ग्रामों के सरपंच को पत्र लिख न केवल राहगीरों के वरन् ग्रामहित में भी ग्रामीण व्यवस्था के तहत अथवा पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस पर स्थायी रोक लगाने त्वरित पहल का अनुरोध किया है । साथ ही मंदिर हसौद थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा को इसकी प्रति भेज राहगीरों को अवांछनीय हरकतों से निजात दिलाने त्वरित ठोस स्थायी कार्यवाही का आग्रह किया है ।
छतौना - दरबा - टेकारी - नारा - लखौली सड़क मार्ग पर पड़ता है ग्राम सोनपैरी व बडग़ांव । लगभग 25 - 30 ग्रामों के ग्रामीण दिन - रात इस सड़क मार्ग से गुजरते हैं । इन दोनों ग्रामों के बीच की दूरी बमुश्किल 5-6 किलोमीटर है, पर इन दोनों ग्रामों में शराब बिक्री की वजह से अघोषित भट्ठी का माहौल बना रहता है । पहले इन दोनों ग्रामों के बीच पडऩे वाले ग्राम कुटेसर में भी सड़क किनारे अघोषित भट्ठी का माहौल बना रहता था पर राहगीरों सहित श्री शर्मा की सक्रियता व थाना अमला की दबिश के चलते फिलहाल इस ग्राम में सड़क किनारे अवैध शराब बिक्री थमी हुई है , लेकिन सोनपैरी व बडग़ांव में स्थिति बेहाल है । खासकर शाम ढले तो इन दोनों ग्रामों में माहौल खराब रहता है । इसकी वजह से जहां हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है । वहीं राहगीरों को भी अशोभनीय हरकतों से दो चार होना पड़ता है । इस संबंध में प्रभावित व पीडि़त ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा समय - समय पर पंचायत प्रतिनिधियों व थाना प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जा चुका है पर अब तक की गई पुलिसिया कार्यवाही प्रभावी साबित नहीं हुई है । राहगीरों से मिल रहीे लगातार शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये श्री शर्मा ने सोनपैरी के सरपंच हरगुन गायकवाड़ व बडग़ांव के सरपंच श्रीमती रामबती मुरारी यादव का ध्यानाकर्षण इस ओर कराते हुये ग्रामीण व्यवस्था के तहत शिकंजा कस अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने व इसकी अवहेलना करने पर पुलिस प्रशासन का सहयोग ले इस पर सख्ती से रोक लगाने त्वरित पहल का आग्रह किया है ।(सांकेतिक फोटो)
Leave A Comment