ब्रेकिंग न्यूज़

 डकैती की प्लानिंग करते अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह  के 6 सदस्य गिरफ्तार
-महाराष्ट्र के जिला गोंदिया व छत्तीसगढ़ के तीन जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा एवं दुर्ग में दे चुके हैं चोरी को अंजाम।
-सोने चांदी के जेवरात घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटरसायकल एवं चोरी करने के हथियार जुमला कीमती लगभग 6,56,000/- रूपये का जप्त।
-पश्चिम बंगाल व ओडिसा के रहने वाले है सभी आरोपी।
-कपड़े व बर्तन बेचने के नाम पर दिन में ताला बंद घरो की करते है रेकी।
-चोरो से चोरी का माल खरीदने वाला सोनार को किया गया दुर्ग से गिरफ्तार।
-चोरी का सोना खरीदने वाले सोनार के खिलाफ 411 भादंवि के तहत् की गई कार्यवाही।
-आरोपीगण रायपुर संतोषीनगर किराये के मकान में रह कर घुम घुम कर रैकी कर देते थे चोरी की घटना को अंजाम।
-पूर्व में थाना बसंतपुर के चोरी के मामले में इनमें से 03 आरोपी (1) मोहम्मद अजीजुल इस्माल उर्फ बादल राय, (2) मोकसेद ऊर्फ कालु अली उर्फ कालू (3) आकाश यादव उर्फ अबुबकर जेल जा चुके हैं।
-सभी का पूर्व में है अपराधिक रिकार्ड।
राजनांदगांव । 25 जून की दरमियानी रात डोंगरगढ़ थाना  पुलिस स्टाफ द्वारा  गस्त के दौरान सूनसान इलाकों में 06 लोग संदिग्ध हालत में मिलने पर उनसे पूछताछ करने और उनके बैग में रखे समान की तलाशी लेने पर बैग में पाना, पेचकश, प्लास, लोहे के सब्बल दो नग व टार्च/डिजिटल ज्वेलरी वेट मशीन मिलने पर उन्हें थाना लाकर पूछताछ किया गया। उनके द्वारा डकैती के इरादे से थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में आना बताये व पूर्व में ग्राम रामाटोला थाना डोंगरगढ़ में दिनांक 07 मई को दिन में घर का तालातोड़ कर घर से 90,000/- (नब्बे हजार नगदी) व 54,000/- (चौवन हजार रूपये) का सोना-चांदी के गहने जुमला किमती 1,44,000/- (एक लाख चवालीस हजार रूपये) की चोरी करना स्वीकार किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक - 365 धारा 399, 402 भा.दं.वि. कायम कर विवेचना किया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों के बताये अनुसार उनके कब्जे से लोहे का पाना 04 नग, लोहे का पेंचकश प्लास्टिक का मुठ लगा हुआ 07 नग, लोहे का रॉड जिसका एक सिरा नुकिला है 02 नग, एक नग टार्च, 02 नग लकड़ी का डण्डा व घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटरसायकल 1-सी.डी.डीलक्स जे.एच.03क्यू.-9599 एवं 2-याम्हा-एफ.जेड. सी.जी.04के.जे.1135 कीमती लगभग 80,000/- रूपये  एवं विभिन्न जगहों में चोरी के जेवरात लगभग 64 ग्राम सोना किमती लगभग 4,75,000/-रूपये, 1112 ग्राम चांदी किमती लगभग 1,00,000/-रूपये, जुमला कीमती 6,56,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
 उक्त आरोपियों से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वो चोरी का माल सोनार- विकास सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी निवासी आदर्श मार्ग, वार्डन0 08, पोस्ट ऑफिस के पास, थाना अनुपपुर, जिला अनुपपुर के पास बेचते थे जो अनुपपुर से आकर दुर्ग में नियत स्थान पर बुलाकर जेवरात की खरीदी करता था। जिसपर थाना डोंगरगढ़, तुमड़ीबोड़ एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम तत्काल हरकत में आयी और आरोपी सोनार विकास सोनी को जिला दुर्ग में घेराबंदी कर पकड़ा जो आरोपियों से कम दाम में जेवरात खरीदना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
 पूर्व वारदत का विवरणः- 
 (01) दिनांक 27.03.2024 को जिला दुर्ग में थाना उतई क्षेत्र के उमरकोटी क्षेत्र में सोना चांदी के गहने, बर्तन व नगदी जुमला रकम 85,000/- (पच्याशी हजार रूपये) का चोरी करना स्विकार किया। 
 ( 02) दिनांक 13.04.2024 को दुर्ग के थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र के मातृछाया फेस-02 हाउस नंबर 05-ए ग्राम धनोरा में सोने-चांदी के जेवरात कुल मशरूका 87,900/- (सत्यासी हजार नौ सौ रूपये) ताला तोड़कर चोरी करना बताये। 
 (03) दिनांक 25.04.2024 को जिला बेमेतरा थाना बेमेतरा कोतवाली के वार्ड नंबर 12 कुंदन नगर क्षेत्र में दो लाख सोना चांदी कुल मशरूका 2,40,000/- (दो लाख चालीस हजार रूपये) घर का दरवाजा कुंडी तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया।
 (04) दिनांक 30.04.2024 को थाना नेवई क्षेत्र के सड़क नंबर 03 प्लाट नंबर 17 के बंद घर से सोना चांदी नगदी कुल 38,000/- (अड़तीस हजार रूपये) की चोरी की है।
 (05) इसी प्रकार दिनांक 09.06.2024 को थाना गोंदिया ग्रामिण क्षेत्र  महाराष्ट्र में 3,40,000/- (तीन लाख चालीस हजार रूपये) की चोरी करना स्वीकार किया।
 उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर (ऑप्स), सी.एस.पी. श्री पुष्पेन्द्र नायक, एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सी.आर. चंद्रा, उनि. राजेश सिंग, आरक्षक चितेश रात्रे, कमल निषाद, पिंयांश ठाकुर, चमन साहू,  ओ.पी. चिचोला प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, ओ.पी. सुकुलदैहान प्रभारी उनि. भूषण चंद्राकर, सायबर सेल से प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, सउनि. सुमन कर्ष, प्र.आर. बसंतराव, अनित शुक्ला, आरक्षक अवधकिशोर साहू, परिवेश वर्मा, मनिष मानिकपुरी, मनीष वर्मा, जोगेश राठौर, अमित सोनी, जीवन ठाकुर, मनोज खुंटे, हरीश ठाकुर, हेमंत साहू, आदित्य राजपूत की सराहनीय योगदान रहा।
 आरोपियों का नाम एवं पूर्व आपराधिक रिकार्ड :-
 (01) मोहम्मद अजीजुल इस्माल उर्फ बादल राय पिता स्व. जाहेद इस्माल उर्फ रंजीत राय उम्र 25 वर्ष, निवासी मोद्दोकलापारा बालांगीर उडीसा, मो.न. 9589702439
पूर्व आपराधिक प्रकरण - जिला धमतरी में दिनाक 03.07.2018 को अप.क्र.-306/18 धारा 457, 380 भादंवि, अप.क्र. 307 धारा 454, 380, 34 भादवि, दिनाक 05.07.2018 को अप.क्र.-310/18 धारा, 311/18 धारा 457, 380, 34 भादवि,
 (02) मोकसेद उर्फ कालु अली उर्फ कालू पिता मोहमद अलमस अली उम्र 35 वर्ष, निवासी सोनावाली, सेन्ट्रल जेल के सामने, थाना तोतापारा, जिला संबलपुर उड़ीसा, मो.नं. 7804043990,
पूर्व आपराधिक प्रकरण - जिला बेमेतरा में दिनांक 23.03.2019 को अप.क्र.-136/19 धारा 457, 380, 34 भादंवि, दिनांक 14.06.2019 को अप.क्र.-310/19 धारा 457, 380, 34 भादंवि, दिनांक 17.06.2019 को अप.क्र.-306/19 धारा 457, 380, 34 भादंवि, दिनांक 18.06.2019 को अप.क्र.-321/19 धारा 457, 380, 34 भादंवि,
 (03) आकाश यादव उर्म अबु बकर पिता स्व. आसिफ खान उर्फ शंभु यादव उम्र 31 वर्ष, निवासी दिनाशपुर पिश्चम बंगाल शाहपुर, निवासी डागापारा उमरगंज, मो.न. 7415818884
 (04) रसेल शेख पिता स्व. दिलवर शेख उम्र 22 वर्ष, निवासी साहाफकर, थाना उमरगंज, जिला दक्षिण दिनाशपुर पश्चिम बंगाल, मो. नं. 9181527946
 (05) शेख बाबू उर्फ मो. आरिफ शेख उर्फ आरिफ इस्लाम पिता स्व. समसुल शेख मुसलमान जायदुल इस्लाम उम्र 23 वर्ष, निवासी शाहपुर, थाना उमरगंज जिला दक्षिण दिनाशपुर पश्चिम बंगाल मो.नं.
पूर्व आपराधिक प्रकरण - जिला धमतरी में दिनांक 19.04.2018 को अप.क्र.-206/18 धारा 457, 380 भादंवि,
 (06) मो0 शुभो पिता गुलजार उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम खुदगांव थाना मेश्रा जिला सुंदरगढ़ उड़िसा
 (07) सोनार- विकास सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी आदर्श मार्ग निवास,पोस्ट ऑफिस रोड़ वार्डन0 08, पोस्ट ऑफिस के पास, थाना अनुपपर, जिला अनुपपुर म0प्र0

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english