अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गंगा मईया मंदिर परिसर झलमला में आयोजित किया जाएगा जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम
मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होंगी शामिल
’एक विश्व, एक स्वास्थ्य’ की थीम एवं ’हर घर, आंगन योग’ के संदेश के आधार पर
किया जाएगा योगाभ्यास
बालोद. बालोद जिले में पूर्व की वर्षों की भांति इस वर्ष भी बुधवार 21 जून 2023 को 09वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार, आयुष मंत्रालय एवं पंचायती राज मंत्रालय के निर्देशानुसार
’एक विश्व, एक स्वास्थ्य” की थीम एवं ’हर घर, आंगन योग” के संदेश पर आधारित 21 जून 2023 को 09वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय आयोजन गंगा मईया परिसर झलमला बालोद में सुबह 07 से 08 बजे तक किया गया है। इस 09वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया उपस्थित रहेंगी। इस दौरान योगाचार्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सामूहिक रूप से योगाभ्यास कराया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायतों में भी किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के अलावा सभी अधिकारी-कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों को इस सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।
Leave A Comment