विश्व योग दिवस पर तालपुरी में दिखा महिला सशक्तीकरण
तालपुरी महिला समिति के बैनर तले तीन दिवसीय योग शिविर आयोजित
-टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के क्लब हाउस प्रांगण में महिला समिति के बैनर तले 'वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' थीम पर बुधवार को 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें महिला सशक्तीकरण का नजारा देखने को मिला। सोमवार से शुरू तीन दिवसीय योग शिविर में मुख्य आचार्य राजेंद्र शर्मा, आचार्य पी एल साहू एवं सहायक आचार्य वेणुगोपाल की अगुवाई में प्रशिक्षक दल ने कॉलोनीवासियों से विभिन्न योगाभ्यास कराए। प्रशिक्षक दल में रामाधार महिलांग, पी के वर्मा, के एल साहू, श्यामलाल विश्वकर्मा, विश्राम निषाद तथा एन प्रतिहार शामिल थे।
तीन दिवसीय योग शिविर में लोगों ने ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन, ताडासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, उत्तानमंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतु बंधासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, प्राणायाम, ध्यान मुद्रा समेत विभिन्न योगाभ्यास किए। योग दिवस के खास मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद ज्यादातर महिलाएं श्वेत परिधान में थीं, जबकि पुरुषों की उपस्थिति नाममात्र थी।
इस मौके पर अध्यक्ष रेखा सिंह ने योग प्रशिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए लोगों से कहा कि योग उपचार नहीं, बल्कि जीवन शैली है। अपने संक्षिप्त संबोधन में बी तुलसी ने कहा कि नियमित रूप से योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और हम नीरोग रहते हैं। योग शिविर को सफल बनाने में सचिव सरला श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रेखा मालवीय, कार्यकारिणी सदस्यों मोना सिंह, मनीषा हाड़गे, आशा जानी, अनीता सिंह, कृतिका साव, माला यादव तथा सीमा देवांगन का सक्रिय योगदान रहा। शिविर में श्यामली मुखर्जी, निर्मला चंद्राकर, गौरी देवांगन, उर्मिला सिंह, सीमा दीवान, राय नंदिनी, प्रेमा सिंह, हंस मणि राय, मीना सिंह, नूतन झा, प्रभा यादव, गैंदा साहू सहित बड़ी तादाद में महिलाएं शामिल हुईं।
उधर दूसरी ओर इसी ब्लॉक के अन्य गार्डन में भी डिवाइन योगा की संस्थापिका प्रीति श्रीवास्तव की देखरेख में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें मनीषा शुक्ला, कीर्तिलता वर्मा, स्वीटी, पुनीता, सुचिता जामुलकर, सावित्री, लीना, ममता वर्मा तथा ज्योति बाबड़े आदि महिलाओं ने हिस्सा लिया।
Leave A Comment