ब्रेकिंग न्यूज़

 78 साल की उम्र में भी खूबसूरती में बहू करीना को कड़ी टक्कर देती हैं शर्मिला टैगोर... करोड़ों की संपत्ति की हैं मालकिन
 मुंबई।  दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर आज अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं। आंध्रप्रदेश के हिंदू बंगाली परिवार में जन्मी अभिनेत्री ने बहुत सी बेहतरीन फिल्में दी हैं। शर्मिला ने भारतीय क्रिकेटर और पटौदी खानदान के नवाब मंसूर अली खान से शादी की थी।  उनका एक बेटा सैफ अली खान और दो बेटियां और सबा हैं। उनकी जायदाद की कीमत करोड़ों रूपए है। 
 मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार  शर्मिला टैगोर  की कुल संपत्ति करीब 5 हजार करोड़ रुपए की है।  इस संपत्ति में ज्यादातर हवेली और कोठियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। अभिनेत्री की संपत्ति की देखभाल उनकी बेटी सबा अली खान करती हैं। देश भर में पटौदी रियासत के तमाम महल और जमीन जायदाद हैं। उनके पास कई सारी हवेलियां और कोठियां भी शामिल हैं। गुरुग्राम से 25 किमी दूर बसे अकेले पटौदी पेलेस की कीमत 800 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा पटौदी खानदान की भोपाल में 2700 करोड़ की प्रॉपर्टी है, जिसमें कई पैलेस, कब्रिस्तान, मस्जिदें, दरगाह और सरकारी दफ्तरों की जमीन भी शामिल हैं। वीर-जारा, रंग दे बसंती जैसी कई फिल्मों और तांडव सीरीज की शूटिंग भी पटौदी पेलेस में हुई है। किराए की सारी रकम शर्मिला टैगोर के पास ही जाती है।
 शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की प्रेम कहानी काफी फिल्मी थी। दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। क्योंकि उनको लगता था कि शर्मिला खुले विचारों वाली हैं और मॉर्डन हैं, जबकि पटौदी नवाबी खानदान से थे। आखिरकार दोनों अपने घरवालों को मनाने में सफल रहे और साल 1968 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद शर्मिला का नाम बेगम आएशा सुल्तान रखा गया। 
 शर्मिला टैगोर अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस रही हैं। उस जमाने में बड़े पर्दे पर बिकिनी पहनी, जब ज्यादातर एक्ट्रेसेस साड़ी में दिखाई देती थीं।   उनका फिल्मी करियर हो या पर्सनल लाइफ वो हमेशा सुर्खियों में रही हैं। ठाकुर रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार से ताल्लुक रखने वाली शर्मिला टैगोर ने 13 की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था।
वे तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। इनकी छोटी बहन ओएंड्रिला फिल्मों में जाने वाली टैगोर खानदान की पहली लड़की थीं, जिन्होंने तपन सिन्हा की काबुलीवाला (1957) में एक्टिंग की थी। वहीं इनकी दूसरी बहन रोमिला की शादी ब्रिटेनिया के ऑफिसर और बिजनेसमैन निखिल सेन से हुई।
  शादी के बाद भी अभिनेत्री शर्मिला ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। 'कश्मीर की कली , 'वक्त , 'अनुपमा , 'देवर , 'सावन की घटा , 'नायक , 'आमने सामने , 'आराधना , 'आविष्कार , 'अमर प्रेम , 'सफर , 'छोटी बहू , 'दाग , 'सुहाना सफर , 'तलाश , 'शानदार , 'शैतान , 'मौसम , 'अनाड़ी , 'फरार , 'चुपके चुपके , 'त्याग , 'अमानुष , 'गृह प्रवेश , 'नमकीन , 'मेरे हमदम मेरे दोस्त , 'सत्यकाम , 'यकीन , 'डाक घर , 'प्यासी शाम  ये कुछ उनकी सुपरहिट फिल्में हैं। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english