एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने टीवी के सेट पर ही लगा ली फांसी ! 20 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने आज इस संसार को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। वे महज 20 साल की थीं। जानकारी सामने आई है कि उन्होंने टीवी के सेट पर मेकअप रूम मेंं ही कथित रूप से फांसी लगाकर सुसाइड किया है। हर कोई उनकी ऐसी मौत होने से हैरान है। वहां मौजूद लोगों ने तुनिशा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तुनिशा 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में काम कर रही थीं। वो मुंबई में अपने शो के सेट पर शूटिंग के सिलसिले में गईं थीं और कमरे के अंदर जाकर फांसी लगा ली! जिससे उनकी मौत हो गई। 20 साल की तुनिशा ने 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ का किरदार निभाया था। वो टीवी शोज 'इंटरनेट वाला लव' 'इश्क सुभानल्लाह' और 'गायब' जैसे शोज में भी काम कर चुकी थीं। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार तुनिशा शर्मा मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों के एंगल से इसकी जांच करेगी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस उस दौरान सेट पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।
तुनिशा इस समय अभिनेता शिविन नारंग के साथ एक म्यूजिक वीडियों भी कर रही थीं। शनिवार को तुनिशा अपने को स्टार शीजान के मेकअप रूम में पहुंची थी। शीजान उस वक्त शूटिंग में व्यस्त थे। शीजान का कहा है कि वे शॉट देने के बाद जब अपने मेकअप रूम पहुंचे तो रूम अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिली, तो मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर तुनिशा बेसुध हालत में पड़ी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बीच तुनिशा शर्मा का आखिरी पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है एक्ट्रेस ने एक तस्वीर साझा की है, जिसे देखने से लग रहा है कि जैसे वह कोई स्क्रिप्ट पढ़ रही हो। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "जो जुनून के दम पर आगे बढ़ते हैं, वो रुकते नहीं हैं।" मौत होने से कुछ घंटे पहले ही तुनिशा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की थी, जिसमें वह मेकअप कराती दिखी थीं। उनके साथ के को-स्टार्स हैरान हैं कि वह कुछ देर पहले बिल्कुल ठीक थीं। फिर अचानक ही क्या हुआ कि तुनिशा ने फांसी लगा ली।
Leave A Comment