एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत के मामले में एक्टर शीजान मोहम्मद खान गिरफ्तार
मुंबई। टीवी एक मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। शनिवार को तुनिषा का शव सेट पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया है। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते तुनिषा ने आत्महत्या का गले लगाया है। अब इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और अली बाबा दास्तान ए काबुल अली सीरियल को स्टार शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं शीजान के खिलाफ एक्ट्रेस के सुसाइड के लिए उकसाने के मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि तुनिषा शर्मा अपने को स्टार शीजान मोहम्मद खान के रिलेशनशिप में थीं। हाल ही में शीजान ने तुनिषा के साथ ब्रेकअप कर लिया था। इस कारण तुनिषा काफी परेशान रह लगीं और फिर शनिवार 24 दिसंबर को उसने शीजान के मेकअप रूप में ही मौत को गले लगा लिया।
पुलिस ने तुनिषा के को स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ वालीव पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आईपीसी धारा 306 , आत्महत्या के लिए उकसाना को लेकल शीजान के खिलाफ ये कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसे वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा, इसके बाद शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ मुंबई पुलिस की ओर से रिमांड भी मांगी जाएगी।
मुबंई के मीरा रोड पर स्थित शमशान घाट पर तुनिषा शर्मा का शाम अंतिम संस्कार होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तुनिषा को कुछ पैनिक अटैक आया था तब उन्होंने एक डॉक्टर को दिखाया था। जहां, डॉक्टर ने तुनिषा की मां को बताया के तुनिषा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं और उसे आत्महत्या के विचार भी आ रहे हैं। इसी वजह से तुनिषा की मां के आरोप के आधार पर शीजान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Leave A Comment