काजोल और तनीषा ने मां को गिफ्ट किया करोड़ों का बंगला
मुंबई। काजोल और तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड की सबसे प्यारी बहनों में से एक हैं। उनकी जोड़ी सब पसंद करते हैं। दोनों बहनों के आपस की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दोनों बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटियां हैं। तनुजा अपने समय की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। तीनों मां-बेटियों की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त है। हाल ही में काजोल और तनीषा ने अपनी मां तनुजा को एक बहुत खास गिफ्ट दिया है।
काजोल और तनीषा ने लोनावाला में एक नए घर के साथ अपनी मां तनुजा को सरप्राइज दिया। बंगले को बनने में लगभग आठ महीने लग गए। रिबन काटते हुए तीनों का घर में खुशी से एंट्री करने का एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। घर में जाते ही उन्होंने सम्मान से फर्श को छुआ।
तनीषा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यार भरा वीडियो डाला और इसे कैप्शन दिया, 'और इसलिए हमने लोनावला में मां को घर दिया और उन्हें दूर रखने के 8 महीने बाद उन्हें दिखाया! वीडियो को परिवार और दोस्तों से प्यार और तारीफें मिलीं। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी लगाए। एक ने कहा, 'यह घर अद्भुत यादें और बहुत सारी शुभकामनाएं लाता रहे।' कई यूजर्स ने काजोल और तनीषा को डॉटर गोल बताया! एक यूजर ने लिखा, 'एक मां जिसे 2 फरिश्ते मिले हैं, वह इससे ज्यादा अच्छे काजू और तनु के बारे में सोच भी नहीं सकती.. आप दोनों बहुत खुशकिस्मत हैं कि आपको इतनी प्यारी मां मिली है।' उनके फैंस ने भी बधाई दी।
काजोल और तनीषा दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा और उनके दिवंगत पति शोमू मुखर्जी की बेटियां हैं।
Leave A Comment