ट्विंकल को याद आए पापा राजेश खन्ना, तस्वीर शेयर कर हुईं भावुक
मुंबई। जाने-माने अभिनेता दिवंगत राजेश खन्ना की आज बर्थ एनिवर्सरी बनाई जा रही है। आज उनके परिवारजनों के साथ ही उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। उनकी बेटी और अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने पिता राजेश खन्ना के जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट साझा की है। इसे उन्होंने यादों के खट्टे-मीठे पल बताया। उन्होंने अपने पिता दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है, जिसमें ट्विंकल और उनके पिता मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि एक बिटरस्वीट शेयर जन्मदिन और जीवन भर की यादें। उनके इस पोस्ट के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने कमेंट्स किए। इनमें मलाइका अरोड़ा ने भी दिल के इमोजी कमेंट किए। वहीं, अभिनेता बॉबी देओल ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया।
ट्वंकल के इस पोस्ट के बाद उनके कई फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कीं। एक यूजर ने कहा कि मेरे पूरे जीवन के एकमात्र क्रश और दिल की धड़कन को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे उम्मीद है आप उनके जीवन के एकमात्र सच्चे प्यार थे। एक और फैन ने कमेंट किया कि आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो, ट्विंकल और उनके लिए स्नेहपूर्ण यादें। कुछ इसी तरह से फैंस उन्हें बधाइयां देते रहे।
ट्विंकल खन्ना राजेश खन्ना की पहली संतान हैं। ट्विंकल की छोटी बहन रिंकी खन्ना हैं। ट्विंकल ने काफी वक्त तक बॉलीवुड में काम किया, हालांकि वह अपने पिता और मां डिंपल कपाडिय़ा की तरह सफलता हासिल नहीं कर सकीं। फिलहाल वह लेखिका हैं। ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी की है। उनके दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं।
ट्वीक इंडिया प्लेटफॉर्म पर जैकी श्रॉफ के साथ बातचीत करते हुए ट्विंकल ने कुछ बातों का खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि ज्योतिषी ने पिता राजेश खन्ना को बताया था कि ट्विंकल की शादी अक्षय कुमार नाम के व्यक्ति से किस तरह होगी। इसके बाद राजेश खन्ना ने ट्विंकल को इस बारे में बताया, जिस पर ट्विंकल ने पूछा था कि कौन अक्षय कुमार? राजेश खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी की बात दोहराई तो ट्विंकल का जवाब था कि मैं तो उसे जानती भी नहीं हूं।
Leave A Comment