300 करोड़ के पार निकली अवतार 2, अब एवेंजर्स एंडगेम का रिकॉर्ड तोडऩे की तैयारी
मुंबई । फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटरÓ ने भारत में पहले हफ्ते में 193.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। काल्पनिक ग्रह पैडोरा की कहानी कहती इस फिल्म में वहां के मूल निवासी नावी और धरती से वहां पहुंचे इंसानों के बीच का संघर्ष दिखाया गया है। भविष्य की कहानी कहती इस फिल्म में दिखाया गया है कि धरती रहने योग्य नहीं बची है और एक नई बस्ती की तलाश को निकले मनुष्यों के दल में कुछ वैज्ञानिक लालची होकर पैंडोरा की प्राकृतिक संपदाएं चुराने लगते हैं। फिल्म के अंग्रेजी संस्करण ने पहले हफ्ते में ही भारत में 101.40 करोड़ रुपये कमा लिए थे। पहले हफ्ते में फिल्म के हिंदी संस्करण की कमाई रही थी 60.80 करोड़ रुपये।
दूसरे हफ्ते में भी फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर का भारत में कलेक्शन सौ करोड़ रुपये से ऊपर रहा। फिल्म ने इस दौरान अंग्रेजी में 54.25 करोड़ रुपये, हिंदी में 33.35 करोड़ रुपये, तेलुगू में 5.69 करोड़ रुपये और तमिल में 4.81 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे हफ्ते में कुल 100.50 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटरÓ की ये कमाई दूसरे हफ्ते में फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम की कमाई से कहीं ज्यादा है।
फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम ने साल 2019 में रिलीज होकर भारत में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा 373.05 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड बनाया था। 'एवेंजर्स एंडगेम की पहले हफ्ते में नेट कमाई 260.40 करोड़ रुपये रही थी लेकिन दूसरे हफ्ते में ये फिल्म सिर्फ 77.95 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी। फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटरÓ ने इस लिहाज से दूसरे हफ्ते में फिल्म 'एवजेंर्स एंडगेम से करीब 29 फीसदी ज्यादा कमाई की है।
रिलीज के तीसरे हफ्ते के पहले दिन यानी तीसरे शुक्रवार को फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर ने दोपहर बाद तक के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही करीब सात करोड़ रुपये कमा लिए थे। इस हिसाब से फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर भारत में रिलीज के 15वें दिन 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर गई है। फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम भारत में पांच हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगी रही थी और अब ऐसा लगने लगा है कि फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर अगर इतने ही दिनों तक सिनेमाघरों में मौजूद रही तो ये फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम की कुल नेट कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।
Leave A Comment