ऋषभ पंत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत दो दिन पहले सड़क हादसे में घायल हो गए। इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत बाल-बाल बचे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की आ रहे थे। इस दौरान गुरुकुल नारसन इलाके में उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई, आसपास के लोगों ने क्रिकेटर को गाड़ी से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसी बीच एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर ऋषभ पंत को देखने के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में पहुंचे, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं, "जब हमें पता चला कि ऋषभ पंत अस्पताल में हैं तो मैं और अनिल उनसे मिलने आए। हम उनकी माता जी से भी मिले। वह अब पहले से ठीक हैं। हम जब उनसे मिलने गए तो हमने उन्हें हंसाने की भी कोशिश की थी। पूरे हिंदुस्तान की दुआएं उनके साथ हैं। वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत न्यू ईयर पर अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे। इस दौरान ऋषभ खुद ही गाड़ी चला रहे थे। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड बेहद ही तेज थी, जिसके कारण उनका एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं।
बता दें कि इस हादसे में ऋषभ पंत को माथे, पीठ और पैर में चोटें आई हैं हैं। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके दी थी। अनिल कपूर और अनुपम खेर ने भी बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है।
Leave A Comment