पहचाना आपने इस क्यूट डॉल को
मुंबई। यह तस्वीर आज की एक मशहूर एक्ट्रेस के बचपन की है। जरा दिमाग पर जोर लगाइये और पहचानिये। दादा-दादी से लेकर माता-पिता तक काफी मशहूर रहे हैं। अब ये बॉलीवुड में अपनी पारी खेल रही हैं।
ये सारा अली खान ही हैं। सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी, जो आजकल फिल्मों में सक्रिय हैं। सारा बचपन में काफी मोटी हुआ करती थी। फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्होंने अपनी डाइट और फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया और एक ग्लैमरस लुक में नजर आकर सबको अपना दीवाना बना दिया। अब वे फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देती हैं। वे अक्सर अपने ट्रांसफोर्मेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आएंगी। फिल्म 1 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
सारा ने 2018 हिंदी फिल्म केदारनाथ के साथ अपनी फि़ल्मी सफऱ की शुरुआत की। उन्होंने रणवीर सिंह के विपरीत सिम्बा में भी काम किया। सारा अली ख़ान का जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई में हुआ था। सारा ने 2016 में कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वे अपनी मां की तरह ही काफी मस्तमौला हैं। वे अक्षय कुमार के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं।

Leave A Comment